Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान में किस पार्टी को हे कितनी बढ़त?

Lok Sabha Elections 2024 तीसरे चरण के मतदान में लोकसभा की 93 सीटों के लिए 11 राज्यों में मतदान हुआ है। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 93 सीट में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए विपक्ष का सूपड़ा साफ़ करते हुए 93 सीट में से 72 सीट जीत कर प्रचंड जीत हासिल की थी , हालाँकि इस बार एक्सपर्ट की माने तो इस बार विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देता दिख रहा हे!

Lok Sabha Elections 2024 में BJP का इन राज्यों में प्रचंड सीट जीत कर लाना संभव नज़र आता हे

Lok Sabha Elections 2024
लोक सभा 2019 में तीसरे चरण में बीजेपी ने अकेले जो 71 सीटें जीतीं, उनमें से 25 गुजरात से, 9 मध्य प्रदेश से आईं थीं. मगर एक्सपर्ट की माने तो इस बार के Lok Sabha Election 2024 में विपक्षी गठबंधन की गुजरात में खाता खोलना मुश्किल ही नज़र आता हे और अगर मध्य प्रदेश की मने तो यहाँ भी भारतीय जनता पार्टी का गड बना हुआ और यहाँ विपक्षी गठबंधन का खाता खोलना मुश्किल ही हे

विपक्ष की जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी से कड़ी टक्कर हैं !

छत्तीसगढ़ में, भाजपा ने पिछली बार 7 सीटों में से 6 पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार विपक्ष कड़ी टक्कर दे रहा हे और यहाँ भारतीय जनता पार्टी का 3 से 4 सीट का नुकसान हो सकता हे, एक्सपर्ट की माने तो भगवा पार्टी नका उत्तर प्रदेश की भी 10 सीट में से 4 से 5 का नुकसान होना निश्चित हे

Lok Sabha Elections 2024 में विपक्ष इन सीट पर भारतीय जनता पार्टी पर बढ़त बनाया हुआ हे

Lok Sabha Elections 2024
महाराष्ट्र में जिन 11 सीटों पर आज मतदान हुआ हे वहा विपक्षी गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी पर 11 में से 10 सीट पर बढ़त बनाये हुए हे. असम में, भाजपा चार सीटों में से एक भी सीट जीतने की संभावना नहीं है और बिहार में भी भाजपा का खाता खुलना मुश्किल हे और पश्चिम बंगाल में तो भाजपा की चारो सीट पर जमानत जब्त होना संभव हे!

Leave a comment